गोंडा में एसटीएफ से बदमाशों की हुई मुठभेड़, अपहृत बच्चा सकुशल बरामद

गोंडा में यूपी एसटीएफ से बदमाशों की हुए मुठभेड़ के बाद अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. ज्ञात हो कि कानपुर अपहरण केस के तुरंत बाद ही ख़बरों में इस घटना से पुलिस सक्रिय हो गयी थी.

गोंडा अपहरण केस
प्रतीकात्मक चित्र

गोंडा में एक कारोबारी के बच्चे का अपहरण हो गया था. पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएस से हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. गोंडा के करनैलगंज में मुठभेड़ होने की सूचना है.

 

 

गोंडा अपहरण केस में गिरफ्तार किए गए आरोपी

 

1. सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा

2. छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे पता उपरोक्त

3. उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा

4. दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा

Previous post कोरोना के कारण एयरलाइन इंडस्ट्री में 4 लाख कर्मचारियों ने गंवाई नौकरी
Next post प्रियंका गाँधी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

Leave a Reply

Social profiles