गोंडा में यूपी एसटीएफ से बदमाशों की हुए मुठभेड़ के बाद अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. ज्ञात हो कि कानपुर अपहरण केस के तुरंत बाद ही ख़बरों में इस घटना से पुलिस सक्रिय हो गयी थी.

गोंडा में एक कारोबारी के बच्चे का अपहरण हो गया था. पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएस से हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. गोंडा के करनैलगंज में मुठभेड़ होने की सूचना है.
#Gonda – एडीजी L&O प्रशांत कुमार ने बच्चा सौंपा, एडीजी ने मां को उसके बच्चे को सौंपा, अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद किया, अपहरणकर्ताओं ने 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी। @Uppolice pic.twitter.com/oYqccCzlnJ
— भारत समाचार (@bstvlive) July 25, 2020
गोंडा अपहरण केस में गिरफ्तार किए गए आरोपी
1. सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा
2. छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे पता उपरोक्त
3. उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा
4. दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा