विकास दुबे की पत्नी ने कहा कि मैं खुद उसे गोली मार देती

कानपुर में एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे गए दुर्दांत विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे बुधवार की शाम में मीडिया के सामने आईं. ऋचा ने मीडिया से कहा कि विकास दुबे ने जो किया था वह माफ़ी के काबिल नहीं था। मैं खुद उसे गोली मार देती। मुझे अपने देश के न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है, जो हुआ और आगे जो होगा उस पर मैं पूरा विश्वास करती हूँ.

 

विकास दुबे की पत्नी ने कहा कि मैं खुद उसे गोली मार देती
विकास दुबे की पत्नी

 

ऋचा ने कहा कि मेरी पूरी संवेदना शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ है। मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगती हूँ। शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिवार, घायल सभी जवानों से और उनके घर वालों से मैं क्षमा मांग रही हूं। मैं बस सब से यही कहना चाहती हूं कि मेरे पति ने जो किया उसकी सजा मुझे या मेरे परिवार को ना दी जाए। हम लोग अब चैन से जीना चाहते हैं।

 

जय बाजपेई से विकास दुबे के संबंधों के बारे में

जब मीडिया ने जय बाजपेई के बारे में पूछा तो ऋचा दुबे ने कहा कि मेरी जय से कोई खास जान-पहचान नहीं है। एक बार वह मुझे जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के दौरान मिला था। मेरी विकास के करीबी किसी भी व्यक्ति से कोई बातचीत नहीं होती थी।

 

विकास के करोड़ों की संपत्ति के सवाल पर

ऋचा ने कहा कि अगर मेरे परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति होती तो मैं 1600 स्क्वायर फीट के मकान में नहीं रहती बल्कि मैं भी अपने परिवार के साथ विदेश में मकान लेकर रह रही होती।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी और उनके बेटे की तस्वीर के बारे में

ऋचा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी और उनके बेटे की तस्वीर के बारे में भी खुलकर बोला। ऋचा के अनुसार जबसे बेटे को घुटने पर बैठा कर हाथ ऊपर करा कर फोटो ली गई है, तब से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। उस घटना के बाद से वह किसी से नहीं मिल रहा है और ना ही खुलकर कुछ बोल पा रहा है। वह तस्वीर हम सबके लिए बेहद तकलीफ पहुँचाने वाली है।

 

विकास दुबे से शादी

ऋचा दुबे ने बताया कि विकास दुबे उनके बड़े भाई का दोस्त था. जिसके कारण वह अक्सर घर आता-जाता रहता था। घर के लोगों से उसके करीबी संबंध थे। इस दौरान उनकी भी दोस्ती विकास से हो गई और फिर 23 साल पहले उन्होंने विकास से शादी कर ली। ऋचा ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि अब कोई दूसरा विकास दुबे बन पाए।

 

विकास दुबे से घटना की रात बातचीत

ऋचा दुबे को दो जुलाई की रात में पति विकास दुबे ने फोन कर बताया था कि बिकरू गांव में कुछ लोगों से झगड़ा हो गया है। तुम बच्चों को लेकर लखनऊ वाले घर से निकल जाओ। ऋचा का कहना है कि घबराहट में वह अपना फोन घर में ही छोड़कर अपने बच्चों को लेकर निकल गई थीं। अगले दिन जब बस स्टैंड पर उन्होंने टीवी देखा तो पता चला कि विकास ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है और कई पुलिसकर्मी भी घायल हैं।

Previous post कानपुर अपहरण केस में योगी सरकार ने आईपीएस, डिप्टी एसपी सहित चार पुलिस अधिकारी को किया सस्पेंड
Next post वह चीनी जनरल जिसने गलवान में हमले की बनाई थी योजना

Leave a Reply

Social profiles