अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर प्रतिबंध के साथ शुरू एयरलाइंस कंपनियों को ऑपरेशन चालू रखने में अब भारी मुश्किल आ रही है। कोरोना ने वैश्विक स्तर पर एयर लाइंस इंडस्ट्री को बुरी तरह से प्रभावित किया है। पहले से आर्थिक संकट से जूझ रहीं कुछ एयरलाइन इंडस्ट्री गंभीर आर्थिक संकट से उबर नहीं पा रही है। अभी तक दुनिया भर में करीब 4 लाख लोग अपनी नौकरी गँवा चुके हैं।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस सेक्टर से 4 लाख कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। इनमें से काफी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज दिया गया है। जबकि कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से कह दिया है कि उनकी नौकरी रहे या न रहे, इसका भरोसा नहीं दे सकते। कंपनियों ने कर्मचारियों से कह दिया है कि आने वाले समय में वो इसके लिए तैयारी कर लें।
डेल्टा एयर लाइन्स इंक, यूनाइटेड एयरलाइंस होल्डिंग्स इंक और अमेरिकन एयरलाइंस ग्रुप इंक ने पहले ही लगभग 35,000 कर्मचारियों को चेतावनी दे दी है कि उनकी नौकरी पर संकट आ चुका है। इन तीनों कंपनियों में साल के अंत तक करीब एक लाख एयरलाइन्स कर्मचारियों को निकाला जा सकता है। इसके अलावा पायलट और केबिन क्रू की नौकरी अभी बची हुई है लेकिन फ़िलहाल वह बड़े वेतन कटौती का सामना कर रहे हैं।